नीमकाथाना@निकटवर्ती ग्राम पंचायत छाजा की नांगल में नरेगा के तहत चल रहे कार्यों में नरेगा कर्मियों को किसी तरह की कोई सुविधा नहीं मिलने को लेकर नरेगा कर्मियों ने पंचायत भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया एवं पंचायत समिति पाटन के विकास अधिकारी के नाम ज्ञापन सोंपा।
नरेगा कर्मियों का कहना है कि इस भयंकर गर्मी में सरकार ने ना तो नरेगा मजदूरों के लिए छाया, पानी की कोई व्यवस्था की है एवं नाही मास्क तथा मेडिकल किट की कोई व्यवस्था की है। नरेगा के मजदूर अपनी मिट्टी भी पूरी निकाल रहे हैं उसके बावजूद भी काम किए हुए कार्य की पूरी मजदूरी नहीं की मिल रही है एवं बिना नप्ति के ही भुगतान किया जा रहा है। मजदूरों को जहां पूरी मजदूरी मिलनी चाहिए थी उसकी जगह ₹156 रुपए ही मजदूरी दी गई जिसका हम विरोध करते हैं। इस दौरान अजय, सवाई, नीतीश, रेखा प्रमिला सहित लगभग 6 दर्जन नरेगा कर्मी उपस्थित रहे।नरेगा कर्मियों ने ग्राम पंचायत भवन के सामने किया विरोध प्रदर्शन
June 23, 2020