खण्डेला क्षेत्र में 9, नीमकाथाना क्षेत्र में 10, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में चार और सीकर शहर में 1 नया पॉजीटिव, अब तक 590 पॉजीटिव, अब तक स्वस्थ 487 हुए।
सीकर, 2 जुलाई @ दीपक शर्मा। गुरूवार को 24 नए कोरोना पॉजीटिव केस आए। खण्डेला क्षेत्र में नौ, नीमकाथाना क्षेत्र में दस, श्रीमाधोपुर क्षेत्र में चार और सीकर शहर में एक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। इनमें 16 पुरूष और 8 महिलाएं है। दूसरे राज्यों से आए 12 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाए गए है। नौ व्यक्ति क्लॉज कान्टेक्ट में आने से संक्रमित हुए है। इनमें दो संविदा पर कार्यरत स्वीपर हैं।
सीकर जिले में अब कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढकर 590 हो गई है। इनमें से 487 स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 97 उपचाराधीन हैं। जिले में अब तक 449 माइग्रेट पॉजीटिव पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी सीकर शहर के वार्ड 27 के तोदी नगर में 68 व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव पाया गया है, जो हाइपरटेंशन से पीडित है। श्रीमाधोपुर क्षेत्र के महरोली गांव के वार्ड चार में दो महिलाएं (35 वर्षीय तथा 50 वर्षीय) पॉजीटिव पाई गई हैं, ये दोनों महरोली सीएचसी में संविदा स्वीपर पर कार्यरत हैं। वहीं श्रीमाधोपुर क्षेत्र के अरणिया गांव का 28 वर्षीय दिल्ली पुलिस में कार्यरत कांस्टेबल तथा महारोली के वार्ड पांच में 28 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है।
नीमकाथाना क्षेत्र के छापर गांव में हरियाणा के रेवाडी से आई 37 वर्षीय महिला, 14 वर्षीय उसका बेटा, 48 वर्षीय व्यक्ति और 42 वर्षीय उसकी पत्नी और 22 वर्षीय बेटा तथा दिल्ली से आया 44 वर्षीय व्यक्ति पॉजीटिव पाया गया है। जोहडली की ढाणी में हरियाणा के महेंद्रगढ से आया 23 वर्षीय युवक और 20 वर्षीय उसकी पत्नी तथा 31 वर्षीय युवक और 43 वर्षीय युवक पॉजीटिव पाया गया है।
खण्डेला क्षेत्र में गांव गोविंदपुरा में 42 वर्षीय किराणा व्यापारी तथा क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 22 वर्षीय युवक, 25 वर्षीय युवक, 49 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजीटिव आई है। इसी गांव में बुरहानपुर मध्यप्रदेश से आया 23 वर्षीय युवा तथा क्लॉज कान्टेक्ट में आने से 25 वर्षीय युवक व उसकी 23 वर्षीय पत्नी और शोला गांव में 16 वर्षीय युवा और 58 वर्षीय महिला कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। इन सभी को सांवली के डेडिकेटेड कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया है।
चिकित्सा विभाग ने संबंधित क्षेत्रों में कंटेन्मेंट जोन बनाकर कार्रवाई शुरू कर दी है। विभाग की ओर से स्प्रे, सैनेटाइज, सर्वे, स्क्रीनिंग व सैम्पल लेने की कार्रवाई की गई। वहीं पॉजीटिव पाए गए व्यक्ति की टेªवल व कान्टेक्ट हिस्ट्री जुटाई जा रही है।