नीमकाथाना@सदर पुलिस ने 4 किलो 200 ग्राम गांजे सहित काम में ली गई स्कूटी के साथ एक को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार, रतनलाल भार्गव अति. पुलिस अधीक्षक व सांवरमल नागोरा वृताधिकारी के निकटतम सुपरविजन में एक टीम का गठन किया।
जिसमें सुभाष चन्द उनि, रामसिंह, मुकेश कुमार, वृदिचन्द थे। सदर थानाधिकारी लालसिंह यादव ने बताया कि टीम ने शुक्रवार को गुहाला में हांसनला के पास स्कूटी पर गांजा ले जाते हुये आरोपी पप्पुराम पुत्र गणपतराम जाति सांसी उम्र 53 साल निवासी निवासी गुहाला को गिरफतार किया। जिसके कब्जे से 04 किलो 200 ग्राम गांजा जब्त किया गया तथा काम में ली गई स्कूटी को भी बरामद किया गया। आरोपी से गांजा सप्लाई करने के संबंध में पूछताछ जारी है।सदर पुलिस ने 4 किलो 200 गांजे व स्कूटी सहित एक को किया गिरफ्तार
July 11, 20201 minute read