दूसरी ओर बिना मास्क के घूम रहे 25 लोगों के काटे चालान
नीमकाथाना@ जिले की स्पेशल टीम एवं कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध 12 कार्टून सहित एक युवक को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। कोतवाल करण सिंह खंगारोत ने जानकारी देते हुए बताया कि बाईपास स्थित श्याम होटल से 12 कार्टून अवैध शराब बरामद किये इसके साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि बाईपास स्थित श्याम होटल में अवैध रूप से शराब एवं गांजा बेचा जा रहा है जिस पर जिला स्पेशल टीम एवं कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाथा की नांगल निवासी रूडमल को गिरफ्तार किया वहीं आरोपी से पूछताछ जारी है। वहीं दूसरी ओर रविवार शाम को कोतवाली थाना पुलिस टीम ने कुल 25 चालान काटे। कोतवाली पुलिस निरीक्षक करण सिंह खंगारोत ने बताया कि बाजार ने बिना मास्क लगाए घूमने वालों के कुल 25 चालान काटे हैं। गौरतलब है कि सरकारी आदेशानुसार मास्क लगाना अनिवार्य है अगर मास्क नहीं लगाया जाता तो दो सौ रुपए का चालान राह चलते व्यक्ति से वसूला जाएगा।