नीमकाथाना@पाटन पुलिस को राजू रेला हत्याकांड में एक हजारी ईनामी बदमाश नेतराम गुर्जर को गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक एस सैंगाथिर व पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला द्वारा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के आदेश जारी किए थे। जिसपर एएसपी रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी सांवरमल नागौरा के सुपरविजन में टीम का गठन किया गया।
जिसमें थानाधिकारी नरेंद्र सिंह बढ़ाना के नेतृत्व में हरिराम, सरदारा राम, जगरूप सिंह, राजवीर सिंह, शंकर लाल, बालूराम, नाथू सिंह, मुंशी सिंह, विनोद, ताराचंद, जयप्रकाश, सविता, रणवीर सिंह की टीम का गठन किया गया। टीम ने लगातार अभी उसका पीछा किया गया। इस दौरान अभियुक्त नेतराम गुर्जर हरियाणा, झुंझुनू में रहकर अपने ठिकाने बदलते रहा। टीम द्वारा आसूचना संकलन कर अभियुक्त नेतराम गुर्जर पुत्र धर्मपाल निवासी नाथा की नांगल को किशोरपुरा स्थित पहाड़ियों से डेढ़ किमी पीछा करते हुए गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी बढ़ाना ने बताया कि प्रकरण में 12 मुलजिम बजरंग उर्फ भज्जा, रमेश, रवि, महेंद्र गुर्जर तहसील की ढाणी, राजेश गुर्जर, राकेश बोपिया, मूलचंद, अशोक गुर्जर को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी नेतराम गुर्जर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा एक हजार रूपए का इनाम घोषित कर रखा था।पाटन पुलिस ने राजू रेला मामले में एक हजार ईनामी बदमाश नेतराम गुर्जर को गिरफ्तार किया
July 14, 2020