नीमकाथाना@ क्षेत्र के कोतवाली थाने में परिवादी मोहनलाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई जिसमें कहा गया कि पुराने खसरा नंबर एवं कुल रकबा 53 बीघा 16 बिस्वा जमीन बाछड़ी खुर्द जिसकी प्रथम खातेदारी कुछ लोगों के नाम अंकित है जिसमें टुंडू पुत्र हिंद निसंतान की करीब 65 साल पहले मौत हो गई थी जिसमें उसका कुछ हिस्सा 1/7 की भूमि उसके परिवार जन परिवादी एवं नरमा पुत्र राम के वारिश कॉस्त करते आ रहे हैं
और टुंडू पुत्र हिंद जाति का कथाकथित पुत्र गोदा पुत्र मुला गुर्जर बनकर टुंडू पुत्र हिंद की भूमि फर्जी तरीके से आरोपी राजकुमार रतनलाल मूली धोली प्रभाती और मेवा से साध कर दिनांक 27 फरवरी 2019 को आरोपी गोदा पुत्र मुला तथाकथित पिता टुंडू बनकर राजस्व ग्राम बाछड़ी खुर्द में स्थित भूमि खाता संख्या 48 में खसरा नंबर 713 रकबा है चाहे 3 में से अंकित हिस्सा 1/7 हिस्सा विक्रय किया गया है। जिस पर आरोपी गोदा को विक्रय का अधिकार नहीं था एसआई विनोद सिंह ने बताया कि इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान जारी है और धारा 420 467 468 471 120 आदि धाराएं में मुकदमा दर्ज किया गया है अतः इस आरोप में गोदा,राजकुमार,रतनलाल ,को गिरफ्तार किया गया है एवं 15 दिन के रिमांड पर लिया जाना है।कोतवाली पुलिस ने 420 के मामले में तीन को किया गिरफ्तार
July 12, 2020