देखिए कैसे वाहन का चालान काटने के लिए वाहन के टायर में लगाई यह मशीन
नीमकाथाना(दीपक शर्मा)@ क्षेत्र के कपिल मंडी,सब्जी मंडी,कपिल हॉस्पिटल आदि स्थानों पर दिनभर रोड पर वाहन आड़े तिरछे खड़े रहते हैं। जिससे बार-बार में रोड पर जाम लगने की नौबत आ जाती है। इसी को देखते हुए कोतवाली पुलिस टीम ने एक नया अनोखा तरीका निकाला है। जिससे रोड पर खड़े वाहन के किसी एक टाइम में यह मशीन टायर को जाम कर देती है और वाहन चालक फिर अपनी गाड़ी आगे नहीं बढ़ा सकता।
