नीमकाथाना@ निकटवर्ती ग्राम पंचायत मावंडा खुर्द में कुशलपुरा के बीएसएफ 158 वीं बटालियन में ASI हवासिंह रोजडिया का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसकी पार्थिक देह उनके पैतृक गांव कुशलपुरा पहुंचीं। इस दौरान परिजनों सहित आसपास के लोगों शोक की लहर दौड़ गई। सुबह जवान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
वहीं जवानों में गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई। चारों तरफ जयघोष लगाएं गए। जानकारी के अनुसार हवासिंह कलकता में बीएसएफ 158 वीं बटालियन में तैनात थे। इनके एक लड़का व एक लड़की है। ये तीन माह पहले 15 दिवस की छुट्टी बिताकर गए। इस दौरान बीएसएफ के अधिकारियों सहित विधायक सुरेश मोदी, तहसीलदार बृजेश गुप्ता, सदर थानाधिकारी लालसिंह यादव, जीप सदस्य प्रवीण जाखड़, सरपंच विनोद जाखड़, हरिसिंह गोड़ावास, राजू कुशला, नेकीराम, पूरणमल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कुशलपुरा के बीएसएफ जवान का निधन, राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
July 01, 20201 minute read