पुलिस सहित प्रशासन की टीम को देखकर लोगों में मचा हड़कंप
नीमकाथाना@ बुधवार को शाम करीब 5 बजे अचानक से कपिल मंडी सुभाष मंडी सब्जी मंडी आदि स्थानों पर पुलिस, उपखंड प्रशासन नगरपालिका की टीम को देखकर लोग ने अपने मुंह पर तुरंत मास्क लगा लिये और पूरे बाजार में हड़कंप मच गया।
तहसीलदार बृजेश कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज पुलिस उपखंड एवं तहसील प्रशासन सहित नगर पालिका की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है। जिसमें करीब 45 चालान काटे गए हैं। और आगे भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी।कार्रवाई के दौरान उपखंड अधिकारी साधु राम जाट, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सलीम खान, एवं कोतवाली थाना अधिकारी करण सिंह खंगारोत, अपनी टीम के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया।