नीमकाथाना@न्यायालय मे परिसर में एक अधिवक्ता के कोरान पाॅजिटिव आने पर शनिवार को चिकित्सा विभाग की टीम न्यायालय परिसर मे पहुची।
जहां अधिवक्ताओं, मुन्शियो, न्यायालय के कार्मिकों, न्यायालय मे कार्यरत होमगार्ड के जवानो तथा टाइपिस्ट, स्टाम्प बाईन्डरो के जांच हेतु करीब 80 सैम्पल लिए। वही 27 जुलाई तक न्यायालय में काम बंद रहेंगे। इस दोरान अभिभाषक सघ अध्यक्ष अनिल कोशिक, अधिवक्ता सुरजभान पुनिया, रामसिंह गुर्जर, गोपाललाल शर्मा, पकज सैनी, मुकेश गुर्जर राजेंद्र भाटिया आदि एडवोकेट उपस्थित रहे।न्यायालय परिसर मे लिए कोविड-19 जांच के सैम्पल
July 25, 2020