नीमकाथाना@ भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा नीमकाथाना विधानसभा द्वारा राजस्थान की जनविरोधी सरकार के विरुद्ध बिजली एवं नलकूपों के बढ़े हुए बिजली दरों को वापस लेने एवं कोरोना महा संकटकाल में किसानों की आर्थिक हालत बद से बदतर होने के कारण बिजली बिल भुगतान करने में असमर्थ होने के कारण चार माह के बिजली बिल संपूर्ण माफी सहित 9 अन्य किसान हितों की मांग के लिए उपखंड अधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में फूलचंद कुमावत प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा राजस्थान एवं सांवलराम यादव जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा सीकर ने बताया कि बढ़े हुए बिलों की फोटो प्रति जलाकर विरोध दर्ज किया। ज्ञापन देने वालों में डॉ कालूराम योगी जिला उपाध्यक्ष ,सत्यनारायण चौधरी जिला महामंत्री ,राजेश सिंह शेखावत रावणा राजपूत जिला उपाध्यक्ष ,मोहर चंद स्वामी जीलौ मंडल अध्यक्ष ,जगदीश प्रसाद जांगिड़ नीमकाथाना देहात मंडल अध्यक्ष ,नीरज स्वामी चला मंडल अध्यक्ष ,अमित यादव पाटन मंडल अध्यक्ष ,ज्योति प्रकाश जांगिड़ गुहाला मीडिया प्रभारी चला मण्डल ,सरजीत यादव गावडी मंडल अध्यक्ष ,भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा शामिल रहे ज्ञापन देकर मुख्यमंत्री से तुरंत बढ़े हुए बिजली दिलों को माफ करने सहित नौ अन्य किसानों की वाजिब मांगों को सीघ्र हल करने की मांग की।भाजपा ओबीसी मोर्चा ने बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेने के लिये मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया
July 30, 2020