हालात:-राजकीय अस्पताल के जच्चा-बच्चा वार्ड में आया बारिश का पानी, जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते फैल सकता है संक्रमण

Jkpublisher
नीमकाथाना@ जहां एक और सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सजक नजर आ रही है , वही कस्बे के राजकीय कपिल चिकित्सालय में अव्यवस्थाओं का आलम है, अस्पताल के जच्चा बच्चा वार्ड 20 और 22 में बारिश का पानी भरा हुआ है, जिसके चलते मां एवं बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है, वार्ड में बारिश का पानी भरने पर जब परिजनों ने अस्पताल कर्मियों से इसकी रोकथाम को लेकर कहा तो अस्पताल कर्मी ने कहा यह तो बारिश के दौरान रोजाना का काम है  यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
  अस्पताल के  जच्चा बच्चा वार्ड में  भर्ती महिला के  परिजन ने  नाम नहीं छापने की शर्त पर  बताया कि  अस्पताल में अव्यवस्थाओं का आलम है सफाई व्यवस्था  बिल्कुल लचर है  इसके चलते  भर्ती  मरीजों  एवं  बच्चों में  बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ है  अस्पताल प्रशासन  सफाई व्यवस्था को लेकर  बिल्कुल भी  ध्यान नहीं देता है  कर्मचारी कन्नी काटते  रहते हैं कई बार जिम्मेदारों को अवगत करा दिया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, कई बार बारिश के पानी को निकालने के लिए कर गुहार लगाई गई तो सफाई कर्मी ने वाईपर के जरिए पानी को बाहर निकालने का प्रयास किया दोनों वार्डो में बारिश का पानी बेरोकटोक आ रहा है इसको रोकने के लिए अस्पताल प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है , अस्पताल में भर्ती मरीज परिजनों ने प्रशासन से अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग की है,


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !