नीमकाथाना@राजस्थान के राजनैतिक सियासी संकट और खेल में नीमकाथाना में रामलीला मैदान स्थित रामकुमार गुर्जर की मूर्ति के पास युवा नेता राजपाल डोई के नेतृत्व में सेकड़ो युवाओं ने सचिन पायलट के समर्थन में नारे बाजी की।
वही कल पीसीसी में सचिन पायलट के पोस्टर हटाने पर आपत्ति जताई और कहा पीसीसी में पायलट के पोस्टर हटाने पर पूरे प्रदेश में रोष व्यक्त है सचिन पायलट ने अभी तक ना कोई स्तीफा दिया है और ना कोई अपना स्टेसमेट जारी किया है।इसके बावजूद भी पोस्टर हटाये गए। वहीं इस दौरान नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए गए गुर्जर युवाओं ने कहा कि सचिन पायलट आज लाखो लोगो के दिलो में राज करते है। ईस दौरान देव सेना के अध्यक्ष लालचंद गुर्जर सहित सैकड़ों युवा रहे मौजूद।सचिन पायलट के पक्ष में सैकड़ों युवाओं ने लगाए जिंदाबाद के नारे
July 14, 2020