पानी की समस्या को लेकर झिराना में महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन कर पंचायत का घेराव किया, समाधान नहीं होने पर तालाबंदी की दी चेतावनी

Jkpublisher
भूदोली(अशोक स्वामी)@निकटवर्ती ग्राम झिराणा में पानी की समस्या को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने ग्राम पंचायत का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। जहां महिलाओं से समझाइश कर मामले को शांत करवाया। जानकारी के अनुसार झिराना गांव में विगत तीन चार महीनों से पानी। की समस्या भयंकर बनी हुई है।
पानी की समस्या को लेकर सरपंच व अधिकारियों को कई बार अवगत कराया गया लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए पिछले दिनों टैंकर की व्यवस्था करवाई गई थी लेकिन टैंकर एक दिन आता है तो 2 दिन नहीं आता है। जिससे कोई निजात नहीं मिली। वहीं इस भयंकर गर्मी में पानी को लेकर ग्रामीण एक किलोमीटर दुरी से पानी लेकर आते हैं। जिससे पानी की समस्या बनी हुई है। जिसपर आज सैकड़ों महिलाये एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पंचायत का घेराव कर दिया। महिलाओं ने प्रदर्शन करते हुए चेतवानी दी है कि अगर तीन चार दिन में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पंचायत के तालाबंदी करेंगे इस दौरान ओम प्रकाश, मोहन,  जगदीश,  मदन,  मोहन,  ग्यारसी लाल, नागरमल, घासीराम,  सुनीता,  सजना, लाली, सरोज पिंकी,  चिड़िया,  छोटी आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद रही।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !