पोषण पखवाड़े का आयोजन, हसामपुर में आंगनबाड़ी केंद्र ए पर विभिन्न पोधे लगाए

Jkpublisher
नीमकाथाना@बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय चेतानी ने बताया कि प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 30 जुलाई से 15 अगस्त तक पोषण पखवाडे़ का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत चयनित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पौधारोपण कार्यक्रम के तहत न्यूट्री गार्डन या पोषण वाटिकायें विकसित की जाएंगी।

 नीमकाथाना ब्लाॅक में पाटन पंचायत समिति के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र हसामपुर-ए पर सीडीपीओ संजय चेतानी तथा सरपंच संतोष कँवर के कर कमलों से अमरूद, पपीता, नींबू, जामुन आदि फलदार पौधों का आरोपण कर पोषण वाटिका अभियान का शुभारम्भ किया गया।

वर्तमान में आंगनबाड़ी केन्द्र हसामपुर-ए को विख्यात औद्योगिक समूह वेदान्ता ने नन्दघर योजना के तहत गोद ले रखा है, इस केन्द्र पर आज समूह के सहयोगी संस्थान हुमाना पीपुल टू पीपुल के फील्ड वर्कर्स की सहायता से क्यारियाँ बनाकर टमाटर, मिर्ची, गोभी, बैंगन, पालक, लौकी,  तौरई, धनिया, पुदीना आदि की पौध व बीज लगाये गये। 

पोषण वाटिका की नियमित देया-रेख का जिम्मा आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता सुनीता रानी को सौंपा गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्राम पंचायत हसामपुर की सरपंच संतोष कँवर ने पोषण वाटिका के विकास एवं हा संभव मदद का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर वरिष्ठ महिला पर्यवेक्षक विमला वर्मा, मीना मीणा, हुमाना संस्था के विनोद यादव, योगेश, सुनीता, मेघा, सुनील, रिंकू, रणसिंह तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता सुनीता, सुप्यार, चंद्रकला आदि उपस्थित थे।



Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !