नीमकाथाना@क्षेत्र के सामाजिक महिला सदस्यों के पहल ग्रुप ने धरती का कर्ज उतारे प्रकृति को संवारे व एक पेड़ जिंदगी का नामक कार्यक्रम का आयोजन किया। पहल ग्रुप की अध्यक्ष सीमा मित्तल ने बताया कि प्रकृति को सवारने एवं धरती का कर्ज उतारने के लिए हर व्यक्ति को एक पेड़ जिंदगी का अवश्य लगाना चाहिए।
अगर हमारे भारत देश में हर व्यक्ति एक पेड़ भी लगाता है तो अरबों पेड़ भारत में लगते हैं जिससे हमारे भारत देश का पर्यावरण संतुलन अच्छा रहेगा और विश्व की प्रदूषण से रक्षा होगी। इसी के तहत आज हमने खेतड़ी मोड़ स्थित गोपाल गौशाला एवं राम मंदिर प्रांगण में 30 प्रकार के फल एवं छायादार पौधों का पौधारोपण का कार्यक्रम किया है। इस दौरान पहल ग्रुप की अध्यक्ष सीमा मित्तल, गोमती अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल, रेणूू, सुमन मित्तल, सुनीता मोदी सहित अनेक महिला सदस्य पौधारोपण के दौरान मौजूद रहीं।धरती का कर्ज उतारे, प्रकृति को संवारें कार्यक्रम में पहल ग्रुप ने किया पौधारोपण
July 24, 20201 minute read