नीमकाथाना@मिसाइल मेन एव पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की 5वी पुण्यतिथि के अवसर पर मुस्लिम समाज द्वारा कुरेशी मौहल्ला छावनी में बड़ी धूमधाम से मनाई गई। कलाम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
वही मोलाना अमजद रसीदी ने कलाम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को उनके कार्यो व संघर्षों से रूबरू कराया। छात्र नेता अब्दुल रहिस सहित दर्जनों युवाओं ने उनके पदचिन्हों पर चलने संकल्प लिया। वार्ड पार्षद शाकिर ने समाज में शिक्षा पर बल दिया। इस मौके पर इकबाल बीस्ती (लाला), हाजी आमिर , मोलाना निसार, राहिल अली, अनवर, मोहम्मद साहिल, फारुख, रफीक कुरेशी, जावेद कुरैशी, मुमताज, शाहरुख, बाबु बीस्ती, सफी मोहम्मद, अनवर सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देकर संकल्प लिया
July 27, 2020