नीमकाथाना@राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच आज नीमकाथाना मे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व बुनकर संघ अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर के नेतृत्व में नगरपालिका के बाहर विधायक सुरेश मोदी के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। इस दौरान तंवर ने कहा कि विधायक सुरेश मोदी ने कांग्रेस चुनाव चिन्ह से चुनाव लड़ा ओर जनता ने उन्हें विधायक बनाया।
उन्होंने विधायक से आग्रह किया है कि वे पुनः पार्टी में आकर सरकार को मजबूत करे। इसके साथ केंद्र सरकार की नीतियों का पर्दाफाश करे। वही कांग्रेस की पूर्व महिला सचिव मंजू सैनी ने कहा कि डेढ़ साल में विधायक सुरेश मोदी के कार्यकाल में जितना विकास हुआ है उतना किसी भी विधानसभा में नही हुआ। उन्होंने विधायक सुरेश मोदी से आग्रह किया है कि पुनः पार्टी में आकर सरकार को मजबूत बनाये। जनता ने आपको विधायक बना कर भेजा है जनता के विश्वास को न तोड़े। इस दौरान नानूराम सिंह, लक्ष्यराज सिंह, बद्री प्रसाद सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।पूर्व बुनकर संघ अध्यक्ष के नेतृत्व में विधायक मोदी के लिए नगरपालिका के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ किया
July 27, 2020