गणेश्वर(उमेश शर्मा)@टिड्डियो का दल गणेश्वर इलाके मे पहुंच चुका है। जिससे किसान चिंतित हो गए है। गुरुवार सुबह भारी संख्या में टिड्डियों का दल गणेश्वर इलाके में झुंड बनाकर पहुंच गया।
वहीं लोगों ने थाली बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया। टिड्डी दल के पहुंचने से लोग भयभीत हो गए हैं।जबकि आसपास के खेतों में टिड्डियो के पहुंचने पर किसान अपनी फसलों को लेकर चिंतित हो गए है। किसानों थाली खाली पीपे व अनेक नुस्खे लगाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास किया गया।गणेश्वर में टिड्डी दल का आतंक, किसानों ने थाली, पीपे बजाकर भगाने का प्रयास किया
July 16, 2020