नीमकाथाना@शुक्रवार शाम चार बजे से वन विभाग की टीम जंगलों में ट्रैकिंग शुरू की गई। जिसमें बालेश्वर दस हैक्टर की पहाड़ियों में चढ़ाई करते हुए निमोद माता मंदिर जो की पहाड़ियों की चोटी पर है।
उसके बाद रात्रि विश्राम किया जाएगा। वहीं शनिवार सुबह चार बजे बजे वहां से जंगलों में ट्रेकिंग शुरू की जाएगी जो भीतरली गांवड़ी की पहाड़ियों से नीचे उतरेगी। इस दौरान ग्रीन सोल्जर्स फोरेस्टर टीम हरलाल सिंह, रवि सिंह भाटी, वनपाल महावीर प्रसाद, वनरक्षक नवीन गंगावत मौजूद रहेंगे। वहीं क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवण लाल जाट ने बताया है कि जंगल में नए अनुभव के लिए हमारी टीम ट्रैकिंग करेगी।वन विभाग की टीम ने जंगलों में ट्रैकिंग शुरू की
July 10, 2020