नीमकाथाना@ लाॅकडाउन के पिछले तीन माह के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि कर जनता का शोषण किए जाने के विरोध में आज ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी नीमकाथाना एवं पाटन द्वारा आयोजित धरने में शामिल होकर राष्ट्रपति के नाम उप खण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेकर आम जन को राहत पहुंचाने की मांग की गई।
70 वर्षो में पहली बार डीजल की कीमत पैट्रोल से ज्यादा बढी। पैट्रोल-डीजल की कीमतों में रोजाना बढोतरी से आम जन को काफी परेशानीयों का सामना करना पढ रहा है। जहा एक तरफ देश स्वास्थय व आर्थिक महामारी से लड़ रहा है वही दूसरी ओर केन्द्र सरकार पैट्रोल व डीजल की कीमतों और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढाकर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है। इस मुश्किल समस्या में पैट्रोल-डीजल की कीमतों को कम कर आमजन को राहत देनी चाहिए।
इस मौके पर विधायक सुरेश मोदी, नीम का थाना कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बालूराम यादव, पाटन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कांता प्रधान, नगरपालिका उपाध्यक्ष महेश महगोतिया, नगर अध्यक्ष मदन सैनी, पूर्व चैयरमैन त्रिलोक दीवान ब्लाॅक अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, सुरेश खैरवा, कांग्रेस युवा नेता नरेश टेलर, जिला परिषद सदस्य प्रवीण जाखड़, NSUI, महासचिव राकेश नटवाडिया, बलवीर खैरवा सहित सैकड़ो कांग्रेस जन उपस्थित रहेे।