नीमकाथाना@कोतवाली थाना अंतर्गत वार्ड 35 में रहने वाली एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक वार्ड नं 35 निवासी साजीदा बानो पत्नी आसीफ कुरेशी के परिवार के लोग गंभीर हालात में कपिल अस्पताल लेकर पहुंचे।
डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आसिफ की तीन साल पहले सूरतगढ़ निवासी साजीदा के साथ हुई थी। उसकी अचानक मौत के मामले में पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दी है। उनके आने पर मृतका का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया। वही पीहर पक्ष के लोगो ने ससुराल पक्ष के लोगो पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया। इस दौरान कपिल अस्पताल में लोगो की भीड़ जमा हो गई । पुलिस मामले की जांच में जुटी।नीमकाथाना में विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत, पीहर पक्ष ने करवाया मामला दर्ज
July 15, 2020