नीमकाथाना@निकटवर्ती ग्राम भूदोली में आर एस ट्रेडिंग कंपनी में रात को 12:30 बजे आग लगने का मामला सामने आया है। आग देखकर ग्रामीण ने दुकानदार को सूचना दी। उसके बाद दुकानदार ने रात को ही दुकान पर मौके पहुंचे।
आग से अधिकतर सामान जलकर राख हो चुका था। इस पर 50 हजार रूपए का नुकसान बताया जा रहा है। दुकान मालिक रमेश कुमार सैनी ने बताया कि भूदोली में रात को 12:30 बजे के बीच में आग लगी थी। ग्रामीणों ने फोन पर मुझे सूचना दी। मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाना चाहा लेकिन आग से सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित ने बताया कि आग किसी अज्ञात व्यक्ति ने इंजेक्शन कि सहायता से दुकान के अंदर पेट्रोल डालकर आग लगाई जाने का शक है।भूदोली में आरएस ट्रेडिंग कंपनी में आग लगने से सामान जलकर राख हुआ
August 06, 2020