नीमकाथाना@शनिवार को मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यकरणी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई। मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष कार्यवाहक हाजी इरफान प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर बाबू खान, प्रदेश कोर कमेटी सदस्य मुनीर खान, सीकर जिला संरक्षक मोहम्मद इब्राहिम, अलाउदीन मनिहार खेतडी तहसील अध्यक्ष,प्रदेश मीडिया प्रभारी सदाम हुसैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे। मनिहार कौम की तरक्की सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। उपाध्यक्ष हाजी इरफान खान ने अवगत करवाया कि MWT द्वारा शीघ्र ही समाज के बच्चों के लिए प्रदेश स्तर पर बड़ा शिक्षण संस्थान खोला जायेगा जिसमें शिक्षा के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी व रोजगार के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाये जायेंगे।
प्रदेश कोर कमेटी सदस्य मुनीर खान (पूर्व बैंक मैनेजर)मुनीर खान ने समाज की तरक्की के लिए शैक्षणिक ,आर्थिक एवं सामाजिक हितों की रक्षा हेतु अपने विचार रखे। शिक्षा समाज को रोशनी देती हैं अतः समाज के बच्चों को अकेडमिक ,प्रोफेशनल जॉब ओरिएंटेड शिक्षा पर जोर दिया। उच्च शिक्षा के लिए शिक्षा ऋण व अन्य ऋणों के बारेमे अवगत करवाया। जयपुर या बड़े शहर मे शैक्षणिक संस्थान खोला जाना चाहिए जिसमे समाज के बच्चे शिक्षा एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करे तथा स्वरोजगार के लिए ट्रेनिंग व्यवस्था करवाई जाये। बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देते हुए समाज मे व्याप्त बुराइयाँ यथा दहेज़ प्रथा आदि पर पाबन्दी लगाई जावे।प्रदेश प्रवक्ता डॉ बाबू खान ने बताया की 10-12वी बोर्ड परीक्षा मे अच्छे अंको से उत्तीर्ण बच्चों की प्रदेश स्तर /जिला स्तर पुरुस्कृत किया जावे। एक बड़ा शिक्षण संस्थान शिक्षा व कोचिंग हेतु प्रदेश स्तर पर खोला जाना चाहिए व छात्रवृति की स्कीम बताई जाये। मनिहार वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यकरणी की जिला स्तरीय बैठक आयोजित
August 24, 2020