नीमकाथाना@शहर में बीएसएनएल की 100 एमबीपीएस स्पीड के बाद अब एयरटेल में 300 एमबीपीएस लांच किया। क्षेत्र के लोगों को लंबे समय से युवाओं को स्पीड की मांग थी।
जिसको देखते हुए राजस्थान में केवल नीमकाथाना को एयरटेल ने एफटीटीएस 300एमबीपीएस की स्पीड को लांच किया। जिससे शहरवासी अब 100 200 और 300 एमबीपीएस की स्पीड का आनंद ले सकते है। संचालक रघुराज सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राजस्थान में केवल नीमकाथाना शहर को ही एयरटेल ने एफटीटीएस 300 एमबीपीएस की स्पीड प्रोवाइड करवाई है। जिसका राजकीय कपिल अस्पताल के पास गणपति मेंशन में एयरटेल के चेतन सोनी व मोहन लाल शर्मा की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया है। बेहतरीन स्पीड का आनंद लेने वाले पहले ग्राहक प्रतीक अग्रवाल है।इस दौरान हरिसिंह शेखावत, नंद सिंह राठौड़, एसएस शेखावत, संदीप यादव, तरुण, मनीष आदि लोग उपस्थित रहे।
जिसको देखते हुए राजस्थान में केवल नीमकाथाना को एयरटेल ने एफटीटीएस 300एमबीपीएस की स्पीड को लांच किया। जिससे शहरवासी अब 100 200 और 300 एमबीपीएस की स्पीड का आनंद ले सकते है। संचालक रघुराज सिंह शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे राजस्थान में केवल नीमकाथाना शहर को ही एयरटेल ने एफटीटीएस 300 एमबीपीएस की स्पीड प्रोवाइड करवाई है। जिसका राजकीय कपिल अस्पताल के पास गणपति मेंशन में एयरटेल के चेतन सोनी व मोहन लाल शर्मा की मौजूदगी में उद्घाटन किया गया है। बेहतरीन स्पीड का आनंद लेने वाले पहले ग्राहक प्रतीक अग्रवाल है।इस दौरान हरिसिंह शेखावत, नंद सिंह राठौड़, एसएस शेखावत, संदीप यादव, तरुण, मनीष आदि लोग उपस्थित रहे।