नीमकाथाना@कैरवाली में इस बार लक्ष्मण जी महाराज का मेला नहीं भरेगा। नवयुवक मण्डल के सचिव अशोक मिस्त्री ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण सभी ग्रामवासियो और मेला कमेटी ने बैठक में ये निर्णय किया कि इस बार लक्ष्मण जी महाराज के मेले पर पूरी तरह पाबन्दी रहेगी।
क्योंकि सरकार ने अभी तक मेला जैसे कार्यक्रमो पर रोक लगा रखी है। जिसका हम सभी को पालन करना है मेले के दिन प्रत्येक ग्रामवासी ने एक पेड़ लगाने और उसकी देखभाल करने का निर्णय लिया है। मेला हर साल भादवा की अमावस्या को लगता है और उसकी तैयारिया एक महीने पहले शुरू हो जाती है। इस बार तैयारियों से पहले मेले को लेकर कई चर्चाएं हुई और नवयुवक मण्डल के फैसले को सभी ग्रामवासियो ने स्वीकार किया और इस बार मेला नही भरेगा इसके लिये सहमति बनाई।कैरवाली में इस बार नही भरेगा लक्ष्मण जी महाराज का मेला
August 07, 2020