नीमकाथाना@तहसील क्षेत्र में तहसीलदार के पद पर सत्यवीर यादव ने गुरुवार को कार्यभार ग्रहण किया।
गौरतलब है कि यादव पहले उप तहसील पाटन में साल 2016 से 2019 तक नायाब तहसीलदार के पद पर कार्य कर चुके हैं और अब वर्तमान में दूदू से तबादला होकर नीमकाथाना तहसीलदार बनकर आए हैं। यादव के पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने यादव को बधाइयां दी और खुशी जाहिर की है।नीमकाथाना में तहसीलदार सतवीर यादव ने किया पदभार ग्रहण
August 13, 2020