नीमकाथाना@राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए नों दिवशीय वृक्षारोपण महा-अभियान "एक मिनख, एक पेड़" कार्यक्रम के तहत रविवार को सदर थाना में पेड़ लगाएं।
तालुका विधिक सेवा समिति, सचिव हेमंत रोलन के निर्देशन में सदर थाना परिसर में तालुका विधिक सेवा समिति के पी.एल.वी सुभाष मीणा, चंदन करोटवान, हरिसिंह जाखड़, प्रकति प्रेमी जीतू भटनागर आदि ने वृक्षारोपण किया। इस दौरान सदर थाने के ए एस आई धुकल सिंह, हचएम ब्रह्म प्रकाश,कांस्टेबल महिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।और वृक्षारोपण करने में सहयोग किया।