नीमकाथाना@एडीजे कोर्ट कैम्पस में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शुरू किए गए नों दिवशीय वृक्षारोपण महा-अभियान "एक मिनख, एक पेड़" कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसके तहत शुक्रवार को तालुका विधिक सेवा समिति, नीमकाथाना के अध्यक्ष एडीजे गोविंद वल्लभ पंत ने पौधा रोपण अभियान को शुरू किया।
गोविंद वल्लभ पंत ने पी.एल.वी हरि सिंह जाखड़ को पौधा भेंट कर के ज्यादा से ज्यादा पौधें लगाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान एडीजे कोर्ट कैम्पस में एसीजेएम प्रथम नीलम मीणा, एसीजेएम द्वितीय स्वेता ढाका, एमजेएम संयोगिता गहलोत, भीम सिंह मीणा (Ad. JM), एडवोकेट राजेंद्र भाटिया (सचिव बार-संघ), तालुका विधिक सेवा समिति, नीमकाथाना के सचिव हेमंत रोलन, चंदन व कोर्ट स्टाफ आदि मौजूद रहे। एडीजे गोविंद वल्लभ पंत ने वृक्षारोपण एवं संरक्षण के बारे में विस्तार से बताया और सभी को "एक मिनख, एक पेड़" लगाने का संकल्प दिलवाया।एडीजे कोर्ट में नों दिवसीय अभियान "एक मिनख, एक पेड़" का आयोजन, ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया
August 21, 2020