एसएफआई नीमकाथाना ने 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया, सुनील काजला को बनाया तहसील अध्यक्ष

Jkpublisher
नीमकाथाना@एसएफआई तहसील सम्मेलन खेतड़ी मोड़ मीणा धर्मशाला में आयोजित किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए एसएफआई के पूर्व जिला उपाध्यक्ष  पूर्व सरपंच गोपाल सैनी ने कहा कि आज सरकार लगातार सार्वजनिक उपक्रमों बेचकर निजी करण को बढ़ावा दे रही है देश की आजादी के 74 साल बाद भी विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा व रोजगार नहीं मिल पा रहा है  बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ती जा रही है कोरोना महामारी में लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट है 
ऐसी स्थिति में सरकार को जनता की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए जबकि सरकार आज जनता की समस्या सुनने के बजाय अपनी सरकार बचाने में लगी हुई है इस दौरान एसएफआई जिला अध्यक्ष महेश पालीवाल ने संगठन रीति और नीति बताते हुए संगठन के इतिहास पर बात रखे हुए नई शिक्षा नीति को निजी करण केंद्रीय करण स्वस्थ सांप्रदायिक करण को बढ़ावा देने वाली बताते इसका विरोध किया इस दौरान 13 सदस्यीय कमेटी का गठन करते हुए सुनील काजला को तहसील अध्यक्ष, राकेश जाट को सचिव,  उपाध्यक्ष विकास कुड़ी, प्रशांत जोशी, स. सचिव लक्ष्मीनारायण सैनी, हसराज सैनी  चुने गये। इस दौरान सम्मेलन को जिला कमेटी सदस्य राकेश सामोता,सुरेंद्र खोखर, ओमप्रकाश सैनी ने सम्बोधित किया सम्मेलन के बाद में आदर्श ग्राम चला के खेल ग्राउंड  मैं जिम लगाने को लेकर नीमकाथाना विधायक के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा इस दौरान सुरेश अग्रवाल, प्रेम प्रकाश सैनी, विकास मिठारवाल,  सुमित डमोलिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !