नीमकाथाना@राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में वार्षिक अधिवेशन संपन्न हुआ। कार्यक्रम बासडी खुर्द के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिसिंह तंवर ने स्काउट की गतिविधियों को सुचारू व सहयोग की भावना से चलाने का आव्हान किया।
सचिव छेल बिहारी जाखड़ ने गत वर्ष की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। जिसको स्वीकार किया गया। एलटी गिरधारीलाल डावर ने कार्यक्रम का संचालन किया ओर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में प्रभारी कमिश्नर सत्यप्रकाश टेलर व नवनिर्वाचित सचिव दिलीप कुमार तिवाड़ी को पदभार सौंपकर कार्यग्रहण करवाया गया। पूर्व सचिव जाखड़ ने बताया कि इस अवसर पर जिला कमिश्नर बसंत कुमार लाटा, ऋतु शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए। इस दौरान प्रधानाचार्य बाबूलाल मीणा, रमेश यादव, राधेश्याम योगी, रमकुवार बायल, दामोदर टेलर, रोहिताश मीणा, लक्ष्मी शर्मा, गिरधारीलाल सैनी, सवाई राम चोल्डा आदि मौजूद रहे। वहीं सरपंच सीमा यादव ने सभी का आभार जताया। विद्यालय स्टाफ ने सभी को धन्यवाद किया।राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, दिलीप कुमार तिवाड़ी सचिव बने
August 25, 2020