नीमकाथाना न्यूज़: निकटवर्ती ग्राम माउन्डा खुर्द के पास ढाणी खराबासों की में विधायक सुरेश मोदी ने सामाजिक दौरा किया।
इस दौरान ग्रामवासियों ने रास्ते की प्रमुख समस्या को विधायक मोदी के समक्ष रखा। गौरतलब है कि ढाणी खराबासों की में आमजन बरसाती मौसम में रास्ते को लेकर बहुत परेशान रहता है। लोगों का माउन्डा खुर्द से आने-जाने का कनेक्शन कट जाता है, दुपहिया वाहन बड़ी मुश्किल से रास्ते से निकल पाते है।
विधायक मोदी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए त्वरित रूप से संबंधित अधिकारी से फोन पर वार्तालाप कर सड़क का एस्टीमेट बनवाने की बात कह दी।
अध्यापक विजेन्द्र सिंह का कहना है कि विधयाक जनहित के कामों को अपनी प्राथमिकता में रखते हैं और जनता के बीच बैठकर जनसमस्याओं को निवारण करते हैं।
चर्चा के दौरान श्रीराम खरबास, गुलाबचंद, रघुवीर, पीटीआई कैलाश, विजेन्द्र, जीतराम सहित अन्य लोग मौजूद रहे।