पाटन:- बालाजी युवा मण्डल जीलो के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया । सुनील सैनी ने बताया कि इस मैराथन में युवावों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र सीकर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के ब्लॉक कोर्डिनेटर महेन्द्र कुमार सैनी जीलो ने युवाओ को फिट रहने के लिए नियमित रूप से दौड़ लगाने व रस्सी कूद,पैदल वाक जैसी गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी साथ ही अन्य युवावों को भी प्रेरित करे ।
पाटन: फिट इंडिया फ्रीडम रन का किया आयोजन...
August 20, 2020
पाटन:- बालाजी युवा मण्डल जीलो के द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया । सुनील सैनी ने बताया कि इस मैराथन में युवावों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इस आयोजन में नेहरू युवा केन्द्र सीकर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के ब्लॉक कोर्डिनेटर महेन्द्र कुमार सैनी जीलो ने युवाओ को फिट रहने के लिए नियमित रूप से दौड़ लगाने व रस्सी कूद,पैदल वाक जैसी गतिविधियों में भाग लेने की सलाह दी साथ ही अन्य युवावों को भी प्रेरित करे ।