कार्यवाही@कोतवाली पुलिस व टीएसटी सीकर टीम ने देशी घी के 19 टीन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया

Jkpublisher
नीमकाथाना@ कोतवाली पुलिस ने शहर में नकली देशी घी पर कार्यवाही करते हुए 19 टीन व गाड़ी सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक गगनदीप सिंह सिंगला द्वारा अवैध धन्धों के खिलाफ कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतनलाल भार्गव व वृताधिकारी नीमकाथाना सांवरमल नागौरा के निर्देश थे। जिसपर कोतवाली थानाधिकारी राजेश कुमार व पुलिस निरीक्षक टीएसटी प्रभारी सीकर अशोक चौधरी  के  नेतृत्व में थाना व डीएसटी टीम का गठन किया गया। जिसमें अवैध धन्धों के कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए शहर में  गश्त व नाकाबंदी शुरू की गयी।
इस दौरान मुखबीर की सूचना प्राप्त हुई। अलवर की तरफ से एक लग्जरी कार नम्बर आरजे 02 सीबी 2388 में सरस के नाम से नकली घी ला रहा है। जिस पर कार्यवाही के लिए खाद्य निरीक्षक रतन सिह गोदारा से सम्पर्क  किया। जिसपर कान्हा होटल नीमकाथाना पहुॅचने की सूचना दी।  थानाधिकारी मय जाब्ता टीम द्वारा शाम 6.30 बजे पर होटल के पास नाकाबंदी शुरू की गयी। इस दौरान नाकाबंदी पुलिया से होते हुए एक गाड़ी आती दिखाई दी। जिसको रोका गया तथा कार चालक से नाम पता पूछा। जिसने अपना नाम रणजीत सिह पुत्र कृपाल सिह जाति राय सिख उम्र 35 साल निवासी रंदकुशालबास पुलिस थाना ततारपुर जिला अलवर होना बताया। कार को चैक करने पर कार के अन्दर नकली घी के कुल 19 टीन मिले । उक्त शख्स से टीनों के बारे में  पूछा गया। जिसपर आरोपी रणजीत द्वारा नकली सरस घी होना बताया। मौके पर खाद्य निरीक्षक रतनसिह गोदारा द्वारा भी उक्त 19 टीनों में भरा तरल पदार्थ नकली घी होना बताया। जिस पर खाद्य निरीक्षक द्वारा टीनों से रेडन्म पद्वति से सेम्पल लिये गये। नकली घी के टीनों को जब्त किया। पुलिस ने धारा 420,272,273 भादस व 51,53 काॅपी र्राइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस आरोपी से नकली घी के मामले में गहनता से पुछताछ कर रही है। इस दौरान कार्यवाही में कर्णसिह आरपीएस ( प्रो0) पुलिस थाना नीमकाथाना कोतवाली, जितेंद्र कुमार, डीएसटी टीम सीकर भूपेंद्र यादव, सतीश कुमार, सुभाष, हरिश, रमेश कुमार  प्रदीप कुमार शामिल रहे।

शहर में नकली घी, तेल व मसालों की शिकायतों पर नहीं होती कोई ठोस कार्यवाही
सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि शहर में नकली घी, तेल व मसालों को लेकर कई बार खाद्य निरीक्षक एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी विभाग द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। विभाग उच्च अधिकारियों द्वारा नकली सामग्री बेचने वालों से साठगांठ करने की बातें भी सामने आती है। वहीं नकली सामग्री बेचने वाले के खिलाफ कार्यवाही के लिए आस्था जन कल्याण सेवा समिति एनजीओ के अध्यक्ष जुगल किशोर द्वारा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर के आईजी दिनेश एमएन के समक्ष उपस्थित होकर परिवाद पेश किया जाएगा।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !