कोतवाली थाने का स्थाई वारंटी मदन लाल मीणा को सदर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Jkpublisher
नीमकाथाना@पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के अभियान में थाना हाजा से टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस रतन लाल भार्गव, अधीक्षक व पुलिस उपाधीक्षक सांवरमल नागोरा के निर्देशन में सदर थाने की टीम द्वारा नीमकाथाना कोतवाली का स्थायी वारण्टी मदन लाल पुत्र बनवारी लाल जाति मीणा उम्र 45 साल निवासी चला थाना नीमकाथाना सदर को अथक प्रयास कर गिरफतार किया है।
आरोपी नकबजनी के मामले में 6 साल से फरार चल रहा था। आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागनेका प्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता से कार्यवाही कर पकड लिया। वारण्टी ने फरारी का समय पंजाब, गुजरात, मुम्बई में रहकर फरारी काटी थी। वारण्टी को गिरफतार कर थाना कोतवाली नीमकाथाना को सुपुर्द किया गया। इस दौरान सदर थानाधिकारी लालसिंह यादव, ब्रह्मप्रकाश, सुण्डाराम, अशोक कुमार का योगदान रहा।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !