नीमकाथाना@सदर पुलिस ने तीन साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के अभियान में थाना हाजा से टीम गठित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना रतन लाल भार्गव व पुलिस उप अधीक्षक सांवरमल नागौरा के निर्देशन में सदर थाना हाजा की टीम द्वारा निम्न स्थायी वारण्टी को गिरफतार किया गया।
पुलिस ने स्थाई वारण्टी हरीश कुमार पुत्र मोहन सिंह जाति राजपूत उम्र 41 साल निवासी भूदोली थाना नीमकाथाना सदर को अथक प्रयास कर गिरफ्तार किया गया। आरोपी चोरी के मामले में 03 साल से फरार चल रहा था। आरोपी ने पुलिस टीम को देखकर भागने काप्रयास किया लेकिन पुलिस टीम ने सतर्कता से कार्यवाही कर पकड लिया। वारण्टी ने ट्रकों पर रहकर फरारी काटी। इस दौरान थानाधिकारी लालसिंह, ब्रह्मप्रकाश, रामसिंह खोखर, मुकेश कुमार, रमेश कुमार मौजूद रहे।सदर पुलिस ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
September 09, 2020