नीमकाथाना@क्षेत्र के मुख्य रेलवे फाटक 76 नंबर पर अचानक आ रही ट्रेन के सामने गाय का बछड़ा आ गया जिससे मालगाड़ी की टक्कर लगने से गाय का बछड़ा मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।
इसके बाद वहां मौजूद चंद्रशेखर कुमावत ,इंद्राज योगी, पत्रकार मनीष टॉक सहित अन्य लोगों ने घायल बछड़े को संभाला और इसकी सूचना पशु चिकित्सक को दी गई इसके बाद मौके पर डॉ बलराम यादव आए और घायल बछड़े का इलाज किया लेकिन इलाज के 1 घंटे बाद ही घायल बछड़े की मौत हो गई इसके बाद नगरपालिका का ट्रैक्टर आकर मृत बछड़े को ले गया।रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आया गाय का बछड़ा बाद में हुई मौत
September 11, 2020