नीमकाथाना। शहर में 132 केवीजीएसएस नीमकाथाना में शनिवार को तीन घंटे बिजली गुल रहेगी। सुबह 7 बजे से 10 बजे मरम्मत व रख रखाव कार्य को लेकर बिजली गुल रहेगी। असिस्टेंट इंजीनियर इंद्रजीत ने जानकारी देते हुए बताया कि132 केसीजीएसएस, अल्ट्राटेक सीमेंट, 33 केवी गांवड़ी, गणेश्वर, कावंट, ओद्यौगिक क्षेत्र, शोरभ सीमेंट, नीमकाथाना शहर, मावंडा और सिरोही, चला फीडर की विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।
शहर में मरम्मत व रख रखाव कार्य को लेकर तीन घंटे तक रहेगी बिजली गुल
September 18, 2020