कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचकर किया मौका मुआयना
पुलिस जुटी मामले की जांच में वार्ड नं 18 की है घटना
नीमकाथाना@ कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नं 18 में चोरों ने देर रात बालाजी मंदिर को निशाना बनाया और कीमती सामान चोरी कर ले गए। जानकारी के अनुसार वार्ड नं 18 में चोरों ने देर रात मंदिर पर हाथ साफ कर दिया घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह पुजारी वासुदेव शर्मा मंदिर पहुचे।
वहां देखा तो मंदिर में मूर्ति से बालाजी के चांदी के कड़े,माला, माता के सोने की चूड़ियां ,चांदी की चैन, पातड़ी सोने चांदी के आभूषण नही मिले। इसके साथ ही मंदिर का शीशा रेलिंग व गेट टूटा हुआ मिला। इस घटना के बाद यह मंजर देखने पर मंदिर पुजारी के होश उड़ गए। इसकी जानकारी मंदिर पुजारी ने आसपास के लोगो को दी। पुजारी ने इस संबंध में बताया कि गत रात्रि को मैं रात को पूजा करके घर गया और सुबह आया तो मंदिर का ताला टूटा हुआ मिला। पुलिस को सूचना दी सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुचकर मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू कर दी।