नीमकाथाना@इलाके के बिहारीपुर में देर रात गोवंश से भरे ट्रक को छोड़कर गो तस्कर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार बिहारीपुर में कच्चे रास्ते में देर रात गो वंश से भरा ट्रक फस गया और बंद हो गया।
जिससे गो तस्कर ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गए। घटनाा की जानकारी तब हुई जब सुबह ग्रामीण वहां से गुजर रहे थे तो ट्रक खड़ा हुआ था ग्रामीणों ने ट्रक को देखा तो ट्रक में गोवंश थे तभी ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गो वंश को मुक्त कराया और ट्रक को जप्त कर डाबला चौकी लेकर आई वहीं पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी घटना को लेकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मामले में अभी यह पता नहीं चल पाया है कि गोतस्कर ट्रक में गोवंश को भरकर कहां लेकर जा रहे थे और कहां से आए थे। पुलिस जब्त ट्रक के नंबर के आधार पर उनका पता लगा रही है।बिहारीपुर में देर रात कच्चे रास्ते में गोवंश से भरा ट्रक फंसा, मौके पर ट्रक छोड़ भागे
September 02, 2020