सिरोही अस्पताल को क्रमोन्नत किए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

Jkpublisher
नीमकाथाना@ ग्राम सिरोही में श्री बालूराम मेमोरियल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमौन्नत किए जाने की मांग को लेकर सिरोही के युवा नेता शाहरूख नेता के नेतृत्व में विधायक को ज्ञापन सौपा। गांव के ही युवा नेता शाहरूख ने बताया कि ग्राम सिरोही नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र का सबसे बडा गांव है। जिसमें वर्तमान में पीएचसी स्तर का अस्पताल है।
जिसे क्रमौन्नत किया जाए। ग्राम सिरोही की पीएचसी में लगभग तीन सौ पचास मरीजों की ओपीडी है जो कि लगभग दस हजार प्रतिमाह की है। प्रतिमाह दस हजार रोगियो के अच्छे इलाज हेतु सीएचसी अस्पताल की अत्यन्त आवश्यकता है। इस दौरान ज्ञापन देने वालो में पूर्व सरपंच वीरेन्द्र यादव, युवा नेता दिलीप अग्रवाल, मनोज सैन, प्रकाश टेलर, गणेश शर्मा, सरोज शर्मा, चन्द्रकान्त शर्मा, सकील कुरैशी, इमरान कुरेशी, संतोश कुमार शर्मा, विजय अग्रवाल, रामनिवास यादव, जितेंन्द्र यादव सहित कई लोग मौजूद रहे।


Neemkathana News

नीमकाथाना न्यूज़.इन

नीमकाथाना का पहला विश्वसनीय डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म..नीमकाथाना, खेतड़ी, पाटन, उदयपुरवाटी, श्रीमाधोपुर की ख़बरों के लिए बनें रहे हमारे साथ...
<

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !