नीमकाथाना@भारतीय किसान सभा के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार द्वारा खेती एवं किसानों से संबंधित तीनों बिलों को केंद्र सरकार द्वारा वापस लेने की मांग को लेकर शुक्रवार को राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी के जरिए ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में अवगत कराया कि यदि सरकार ने जल्दी ही नीमकाथाना, पाटन ,चला सहकारी समितियों पर खरीफ की फसल बाजरा मूंग ,गवार, मूंगफली की खरीद समर्थन मूल्य पर शुरू करवाई जाए। फल फूल एवं सब्जियों के स्थाई भाव समर्थन मूल्य निर्धारित करवाया जाए। उपखंड क्षेत्र के सबसे बड़े बांध रायपुर सहित सभी बंधुओं को नहरों से जोड़ने की कार्यवाही की जाए। तथा किसानों को आवारा पशुओं से निजात दिलवाई जाए एवं नीमकाथाना कृषि मंडी के भाव का प्रकाशन रोजाना अखबार में प्रकाशित करवाई जाए। सरकार द्वारा किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो किसान सभा के द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।किसानों की समस्या को लेकर भारतीय किसान सभा ने दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
September 25, 2020