राजस्थान के शेखावटी जनपद का प्रसिद्ध जीण माता मंदिर भक्तों के लिए खुला
सीकर/मनीष टांक। जिले की अरावली की पहाड़ियों में स्थित शेखावाटी जनपद के प्रसिद्ध जीणमाता का मंदिर आज सरकार की गाइड लाइन की पालना करते हुए मंगलवार को आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया।
कोरोना काल में 5 महीनों से भक्त मां जीण भवानी के दर्शन नहीं कर पा रहा थे। इस दौरान नवरात्रि में लगने वाला वार्षिक मेला भी नहीं होगा आयोजित मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु आते रहे हैं। मंदिर प्रबंध कमेटी ने कोविड-19 के चलते आने वाले सभी भक्तों के लिए सरकारी निर्देशों की पालना करते व्यवस्था की है। कई महीनों के बाद खुले मंदिर मैं आज श्रद्धालुओं की आवक न के बराबर रही। मंदिर खुलने से इससे जुड़े दुकानदार खुश जरूर नजर आए। दरअसल पिछले 5 महीनों से मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद होने से इन दुकानदारों की आजीविका पर गहरा असर पड़ा था।