नीमकाथाना@ भूदोली में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला बाबा विष्णुदास महाराज का दो दिवसीय मेले का आयोजन स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। लेकिन श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग से दर्शन किए। जानकारी के मुताबिक महंत रामदास महाराज व मेला कमेटी से चर्चा की गई।
जिसमें मेला स्थगित करने का निर्णय लिया गया। महंत रामदास ने बताया कि इस बार मेला स्थगित किया गया। राज्य सरकार की गाइडलाइन व दिशा निर्देश की पालना कर मंदिर प्रांगण में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। सेनेटाइजर का उपयोग किया गया। सभी श्रद्धालुओं ने शांतिपूर्ण तरीके से बाबा के दर्शन किए। इस दौरान अध्यक्ष महीपाल सिंह, बनवारी लाल रमेश यादव ओम प्रकाश सरपंच दिनेश जांगिड़ जगमालसिंह मीणा ,पूर्व सरपंच शंकर लाल गैसका, जगदीश शर्मा, रतन लाल शर्मा, प्रमोद सोनी ,दीपक गैसका सहित आदि लोग मौजूद रहेभूदोली में बाबा विष्णुदास महाराज का मेला स्थगित, सोशल डिस्टेंसिंग से दर्शन किए
September 14, 2020