नीमकाथाना।पाटन पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत लादी का बास को हाल ही में अजीतगढ़ में बनाई गई पंचायत समिति के अंदर जोड़े जाने के विरोध में आज सरपंच चुनाव के नामांकन तारीख पर किसी भी उम्मीदवार ने अपना नामांकन नहीं भरा है। स्कूल के बाहर बने बरामदे में पोलिंग पार्टी बैठी हुई है तथा वहीं पर चार बीएलओ भी बैठे हैं और नामांकन भरने का इंतजार कर रहे हैं। ढाई बजने के बाद भी स्कूल के बाहर लादी का बास ग्राम पंचायत के सो डेढ़ सौ लोग बैठे हुए हैं परंतु अभी तक किसी ने भी अपना नामांकन दाखिल नहीं किया है। ग्रामीणों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा हैं कि लादी का बास ग्राम पंचायत को जब तक पाटन पंचायत समिति के अंतर्गत नहीं जोड़ा जाएगा तब तक हम चुनाव का बहिष्कार करते रहेंगे।
लादी का बास ग्राम पंचायत के चुनाव में किसी भी प्रत्याशी ने नहीं भरा नामांकन
September 30, 2020