नीमकाथाना। पाटन पंचायत समिति द्वारा छोड़े गए टेंडरों के बावजूद भी ग्राम पंचायतों में किसी तरह का कोई कार्य नहीं हो रहा है जिसके चलते ग्राम पंचायत के लोग काफी परेशान है। कोरोना संकट के बाद वैसे ही राज्य सरकार बहुत कम कार्यों की स्वीकृति जारी कर रही है ऐसे में जिन कार्यों के टेंडर किए जा चुके हैं वे कार्य भी समय पर नहीं हो पा रहे हैं जिसके चलते ठेकेदार एवं जनता दोनों परेशान हैं।ठेकेदार महिपाल बोपिया ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत हसामपुर का टेंडर मेरे नाम से स्वीकृत हुआ था ,परंतु टेंडर होने के बावजूद भी अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया है। ठेकेदार महिपाल बोपिया आज इस संदर्भ में पाटन पंचायत समिति की विकास अधिकारी रेखा रानी ब्यास से मिले एवं अपनी पीड़ा बताई एवं बताया कि टेंडर होने के बावजूद भी अभी तक ग्राम पंचायत द्वारा कार्य शुरू नहीं करवाया गया। इस पर विकास अधिकारी ने अवगत करवाया कि मैं इस बारे में सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों से बात करती हूं ताकि समय पर कार्य शुरू करवा कर आमजन को राहत प्रदान करावे।
पंचायतों में नहीं हो रहा है विकास कार्य, पंचायत के लोग परेशान
September 29, 2020