नीमकाथाना@पाटन से केसर जाने वाले रास्ते पर स्थित प्राचीन बावड़ी के पास हनुमान जी के मंदिर के पास एक लावारिस व्यक्ति की लाश पड़ी होने की जानकारी मिली है। मृतक के शव के पास जाकर देखा तो कस्बे के कुछ युवकों ने पहचान करते हुए बताया की यह शव बनवारी उर्फ बन्ना टेलर निवासी काचरेडा का है। इसकी जानकारी जब पाटन थाना अधिकारी को दी गई तो पाटन थाना अधिकारी नरेंद्र सिंह बढाना ने तुरंत प्रभाव से पुलिस कर्मियों को रवाना किया है, परंतु जहां पर उस युवक का शव पड़ा हुआ है वहां जाने के लिए कोई रास्ता नहीं है तथा वह जंगल में स्थित है। ऐसे में पुलिस ने पाटन कस्बे के 2 -3 युवाओं को अपने साथ लिया है ताकि शव को सुरक्षित पाटन मोर्चरी में रखवा सकें।
डेढ़ किलोमीटर दूर जंगल से पाटन पुलिस लाएगी लावारिस का शव
September 28, 2020