नीमकाथाना@ जिलो ग्राम में पूर्व सैनिक को न्याय नहीं मिलने को लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। सैनिक दलीप सिंह ग्राम पंचायत निवासी जीलो ने बताया कि मेरे भाई पूर्व सैनिक बहादुर सिंह का प्लॉट 900वर्ग गज का है इसमें कुछ लोगों ने कचरा व गाय भैंसों का गोबर डाल रखा है पंचायत वह पंचायत समिति में उच्च अधिकारियों को भी लेकर कई बार शिकायत कि है परंतु आज तक भी कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है राजस्थान पोर्टल पर भी शिकायत की है वह मुख्यमंत्री को भी मेल द्वारा शिकायत की गई है परंतु कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है पूर्व सैनिक दलीप सिंह ने बताया कि स्वर्गीय पूर्व सैनिक बहादुर सिंह के परिवार को न्याय दिलाया जाए।
पूर्व सैनिक को नहीं मिल रहा न्याय
September 14, 2020