नीमकाथाना@शनिवार को पटवार संघ के पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार एवं पटवार संघ के साथ हुए समझौतों को लागू नहीं करने पर पटवार संघ ने राजस्थान सरकार के लिए उपखण्ड कार्यालय के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ किया।
इस दौरान पटवार संघ के अध्यक्ष जय सिंह मीणा ने कहाँ कि सरकार और पटवार संघ के बीच वेतन विसंगतियों सहित विभिन्न मांगों को लेकर समझौता हुआ था। लेकिन सरकार ने आज तक कोई कदम नहीं उठाया जिसको लेकर पटवार संघ ने रोष है। उन्होंने सरकार व पटवार संघ के बीच हुए समझौते को जल्द से जल्द लागू करने की मांग की। साथ ही उन्होंने कहा कि जब तक पटवार संघ व सरकार के बीच हुए समझे तो को सरकार लागू नहीं करती तब तक पटवार संघ की ओर से आंदोलन जारी रहेगा।पटवार संघ के साथ हुए समझौते को लागू नहीं करने को लेकर पदाधिकारियों ने उपखंड कार्यालय के बाहर सद्बुद्धि यज्ञ किया
September 12, 2020