गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से 11 माह बच्चे की मौत, दो जने घायल, थोई पुलिस जांच में जुटी
October 11, 2020
0
नीमकाथाना। थोई थाना अंतर्गत ठिकरिया मोड़ के पास शोक सभा में जा रही गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से 11 माह के बच्चे की मौत हो गई एवं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजकीय कपिल अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं दोनों घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया। जानकारी के मुताबिक त्रिलोकपुरा सिहोड़ी निवासी विजयपाल एवं रामनारायण परिवार की एक महिला स्विफ्ट डिजायर से चोकड़ी में रिश्तेदारों के शोक सभा में जा रहे थे। अचानक ठिकरिया मोड़ के पास सामने से आ रही तेज गति से एक गाड़ी के कारण दूसरी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। जिससे गाड़ी पलटी खाकर पेड़ में जा टकराई। जिसमें 11 माह के बच्चे विवेक की मौत हो गई। वहीं बच्चे का पिता अध्यापक विजयपाल एवं चचेरा भाई सीआरपीएफ में तैनात रामनारायण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद में इन्हें नीमकाथाना राजकीय कपिल चिकित्सालय लाया गया एवं प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पर थोई थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बच्चे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं घटना की जानकारी पर उपखंड अधिकारी साधुराम जाट भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और परिवार के लोगों को सांत्वना दी। वहीं उपखंड अधिकारी जाट के रिलेटिव बताए जा रहे हैं।